54 Ways Website Ki Traffic Kaise Badhaye in Hindi 2021

 54 Ways Website Ki Traffic Kaise Badhaye in Hindi 2020

क्या आप अपने Website traffic को लेकर काफी चिंतित हैं? यहाँ तक कि आपने Almost सभी मेथड का उपयोग कर लिया है पर कोई फयदा नहीं हुआ।

चिंता न करें… यहाँ मैं आपको बताऊंगा Website Traffic कैसे बढ़ाये।

ब्लॉग बनाना बहुत आसान है किंतु उस पर traffic लाना बहुत ही मुश्किल काम है। पर ये काम उतना भी मुश्किल नहीं है। Quality content, सही SEO, content marketing, Backlinks, Promotion आदि के द्वारा आप अपनी Blog और website traffic आसानी से बढ़ा सकते हैं।

इस आर्टिकल में, मैं आपको वो सभी Tricks बताऊंगा जो मैं अपनी Blog traffic Increase करने के लिए उपयोग करता हूँ।

Website Traffic क्यों जरूरी है

वेबसाइट की growth के लिए traffic बहुत महत्वपूर्ण है। आसान शब्दों में कहें, तो वेबसाइट के लिए ट्रैफ़िक पेट्रोल की तरह है। जैसे-जैसे आपका ट्रैफ़िक बढ़ता है, वैसे-वैसे आपकी Brand awareness बढती है।

  • यह विजिटर के बारे में जानकरी इकट्ठा करता है (अर्थात विजिटर क्या पढना चाहते है) और सही decisions (निर्णय) लेने में मदद करता है।
  • आपकी SEO और search engine credibility में सुधार होता है।
  • यह conversions rate को बढ़ाता है और अधिक customers प्राप्त करने में मदद करता है।
  • Adsense से अच्छी earning करने के लिए।

इन लाभों को प्राप्त करने के लिए website traffic बहुत जरूरी है।

क्या सभी Website Traffic समान हैं

इसका जवाब है – नहीं 😟…

वेबसाइट ट्रैफ़िक अलग-अलग source, locations और devices से आता है। यहां तक कि अलग-अलग ब्राउज़र से।

उदाहरण के लिए,

यदि लोग आपकी वेबसाइट पर जाने के लिए अपने ब्राउज़र में website address टाइप करते हैं, तो इसे direct traffic कहा जाता है। कारण ये लोग सीधे आकी वेबसाइट पर गए है।

लेकिन अगर आप Google Searches से अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफ़िक प्राप्त करते हैं, तो इसे organic traffic कहा जायेगा।

Website traffic के लिए 5 sources हैं:

  • Social traffic
  • Organic search traffic
  • Direct traffic
  • Other traffic
  • Referral traffic

Social traffic: जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है social media platforms से आने वाली ट्रैफिक Social traffic कही जाती है।

Organic search: यह सर्च इंजन से आने वाला ट्रैफिक होती है। और इसे सबसे अच्छी ट्राफिक मानी जाती है।

Direct traffic: जब विजिटर किसी वेबसाइट पर जाने के लिए website address टाइप करते हैं, तो इसे direct traffic कहा जाता है।

Other traffic: Google Analytics में ये ट्रैफिक Google के default system द्वारा recognized नहीं हो पाती है और Other traffic के रूप में show होती है।

Referral traffic: यह विज़िटर को एक वेबसाइट से अन्य साइटों पर भेजता है। जब कोई विजिटर hyperlink पर क्लिक करके नयी वेबसाइट पर जाता है, तो referral traffic माना जाता है।

तो चलिए शुरू करते है website traffic कैसे बढ़ाये…

Website Ki Traffic Kaise Badhaye (51 Ways)

आपको अपनी Website traffic बढ़ाने के लिए Copywriting और SEO में एकदम Expert होना जरूरी नहीं है। बस आपको कुछ बिशेष पहलुओं का ख्याल रखना होगा। जिन्हें मैं नीचे बताया है।

1. Quality Content Publish करें

Website traffic बढ़ाने के लिए यह सबसे पहला और जरूरी स्टेप है। कारण आपकी कंटेंट विजिटर के लिए Useful नहीं होगी और वह विजिटर के प्रॉब्लम को Solve नहीं कर पायेगी, तो वह दुबारा आपके साईट को विजिट करना पसंद नहीं करेगा।

साथ ही गूगल Quality Content पर अधिक फोकस करता है और उन्हें सर्च इंजन में Top रैंक प्रदान करता है। हालंकि जब Google किसी कंटेंट को रैंक करता है, तो वह कई प्रकार की Ranking factor का उपयोग करता है। लेकिन Content quality अभी भी बहुत महत्वपूर्ण है।

यदि आप अपनी साईट पर Low quality content/thin content पब्लिश करते है, तो Google आपकी साईट रैंकिंग को decrease कर देगा।

बहुत सारे Low quality content/thin content आपकी site को सर्च penalty की तरफ ले जाते है। आसान शब्दों में कहें, तो आपकी कंटेंट सर्च इंजन में नजर नहीं आयेगी।

2. आपकी कंटेंट की Length

आपकी कंटेंट length सर्च इंजन में बहुत मायने रखती है। Long कंटेंट short कंटेंट की तुलना में सर्च इंजन में बेहतर परफॉर्म (रैंक प्राप्त) और अधिक Traffic प्राप्त करते है। इसलिए हमेशा detailed, high-quality, lengthy posts लिखने का प्रयास करें।

3. Keyword Research

Website traffic बढाने के लिए Keyword Research बहुत जरूरी है। यह SEO में आने वाला सबसे Step है।

आप अपने ब्लॉग पर Regularly unique और बहुत ही useful आर्टिकल पब्लिश करते हैं, लेकिन आर्टिकल के लिए Keyword Research नहीं करते हैं, तो आपकी साइट Google search result में रैंक नहीं करेगी और आपकी साइट Oragnic traffic प्राप्त नहीं कर पायेगी

Post a Comment

2 Comments